News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने वितरित की दिव्यांगो को ट्राई साइकिल

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

पंचकूला : सेक्टर 14 एससीओ नंबर 133 में चल रहा श्री श्याम परिवार ट्रस्ट मानव सेवा को समर्पित चिकित्सा सेवा के साथ साथ मानव कल्याण के लिए हमेशा आग्रणी रहता है। ट्रस्ट की कार्यशैली के कारण इसकी ख्याति बहुत कम समय में चारों तरफ फैल गई। यही कारण है आज हर इंसान अपने सुख धर्म-कर्म के कार्य इसी ट्रस्ट के माध्यम से करना चाहते हैं।


इसी कड़ी में समाजसेवी प्रदीप गर्ग ने अपने पिता श्री राम रिशपाल गर्ग की नवमी पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर, आगे बढ़ सके। इस मौके पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट एवं अन्य गणमान्य लोगों ने श्री राम रिशपाल गर्ग को श्रद्धांजलि भी दी।

आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के लिए जाते हैं। यही नहीं , ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना कम दरों पर , रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं।