चंडीगढ़ पंचकूला

पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन द्वारा आयोजित ट्राईसिटी के तीन रक्तदान शिविरों में किया 105 युवायों ने रक्तदान

Spread the love

पंचकूला/ चंडीगढ़ : रविवार को विश्वास फाउंडेशन द्वारा पंचकूला में दो व चंडीगढ़ में एक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। पहला रक्तदान शिविर पंचकूला में श्री माता मनसा देवी परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से डॉक्टर अमित सम्मी के देखरेख में व पंचकूला चेरीटेबल ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। दूसरा रक्तदान शिविर भारत विकास परिषद भवन सेक्टर-12ए पंचकूला में भारतीय मजदूर संघ के सहयोग से ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम रक्त एकत्रित किया। तीसरा रक्तदान शिविर भारती भवन सेक्टर 30 चंडीगढ़ में चंडीगढ़ तमिल संगम के सहयोग से लगाया गया व ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। इन तीनों शिविरों में इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला व रेड क्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि तीनों में कुल 120 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 15 रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। 105 रक्तदाताओं ने अपनी सवेछा से रक्तदान किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

महासचिव ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, साध्वी प्रीति विश्वास, मधू खन्ना, वरीन्द्र कुमार गांधी, राम कुमार गुप्ता, सतीश बिंदल, विशाल कुवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।


Spread the love
en_USEnglish