मोहाली/ मैथिल संघ के सौजन्य से कल किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
फाल्कन इंटरप्राइजेज निभाएगी सह आयोजक की भूमिका
पीजीआई के ब्लड बैंक की टीम करेगी रक्त संग्रह
शिविर में ही मैथिल संघ के पञ्चाङ्ग का भी किया जाएगा विमोचन
मोहाली : मैथिल संघ एवं फाल्कन इंटरप्राइजेज द्वारा संयुक्त रूप से कल एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । यह शिविर स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया फेज 7 के प्लॉट संख्या बी 70 में सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक आयोजित होगा । शिविर में पीजीआई के ब्लड बैंक की कुशल टीम रक्त संग्रह करेगी ।
मैथिल संघ के अध्यक्ष शशिभूषण झा ने आमलोगों से इस आयोजन में भाग लेकर जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील की है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इसी रक्तदान शिविर में मैथिल संघ के पञ्चाङ्ग सह कैलेंडर का भी विमोचन किया जाएगा । ज्ञात हो कि संघ प्रत्येक वर्ष होली विशेष कार्यक्रम में इस पञ्चाङ्ग का विमोचन करती थी । इस वर्ष किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया और कल इसका विमोचन किया जाएगा ।