News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ हिम एकता वेलफेयर महासंघ द्वारा ठंडी लस्सी की लगाई गई छबील

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

पंचकूला : गर्मी भी अपने पूरे यौवन पर है और क‌ई समाजसेवी संस्थाएं इस गर्मी के प्रकोप से कुछ राहत देने का अपना अपना प्रयास कर रहीं हैं। ट्राइसिटी की प्रसिद्ध संस्था हिम एकता वेलफेयर महासंघ द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 रैली चौंक के पास सर्व सांझी ठंडी लस्सी की छवील लगाई गई। और महासंघ के सलाहकार जोगिंद्र डोगरा ने बताया कि शनिचरी अमावस्या के कारण काले चने का प्रशाद भी वितरित किया गया।

हिम एकता वेलफेयर महासंघ के महासचिव अक्षय शर्मा ने कहा कि महासंघ के सभी ट्राईसिटी सदस्यों को लेकर हिम एकता परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित करेगा। ताकि महासंघ के खुद के सदस्यों के परिवार के सदस्य भाग ले सकते और एक दूसरे से परिचित हो सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम अलग अलग पर्व पर साल में दो बार हिम एकता परिवार मिलन समारोह सादे ढंग से आयोजित हो सकते हैं। सलाहकार देशराज शर्मा , और संगठन सचिव जगरुप सिंह ने बताया कि इस मौके पर सुरेन्द्र लाडी, नरेश शर्मा,पं सुशील शर्मा,विनोद शर्मा,कमल देव धीमान,राकेश शर्मा,पवन महाजन ,प्रचार मंत्री ललित मोहन के अलावा अन्य सदस्यों ने भी सर्व सांझी ठंडी लस्सी छवील में सेवा की।