News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ अब हिमाचल की वादियों में भी गूंजेगा मिथिलावाद का नारा

MSU ने मंजीत झा को दिया हिमाचल प्रदेश का प्रभार

बद्दी, नालागढ़ से करेंगे मिथिलावाद का आगाज़ : मंजीत झा

चंडीगढ़ : मिथिलावाद की गूँज अब मिथिला से निकलकर पूरे भारतवर्ष में सुनाई देने लगी है । MSU इस कार्य मे अहम भूमिका निभा रही है । MSU के वर्तमान व पूर्व सेनानी किसी न किसी रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मिथिलावाद को बढ़ाने पर लगातार कार्य कर रहे हैं ।

कुछ दिन पूर्व MSU की राष्ट्रीय इकाई द्वारा मिथिलावाद को मजबूत करने के लिए चंडीगढ़ ट्राइसिटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत झा को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया । टीम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज झा ने बताया कि मंजीत झा की कार्यशैली व कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें यह पद दिया गया है । वैसे तो यह पद स्थायी नहीं है पर मिथिलावाद को मजबूत करने के लिए मंजीत जी हमेशा टीम के साथ खड़े रहते हैं इसलिए उन्हें इस पद का कोई मलाल नहीं है । वे सिर्फ और सिर्फ मिथिलावाद को लेकर कार्य करेंगे ।

मंजीत झा ने बताया कि वे हमेशा से ही मिथिलावाद के पक्षधर रहे हैं । MSU ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की वादियों में मिथिलावाद को मजबूत करने की जिम्मेदारी है । यह उनके लिए काफी हर्ष की बात है । वे टीम की आशाओं से भी बढ़कर कार्य करेंगे । आगे उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बद्दी, नालागढ़ से मिथिलावाद के प्रति कार्य का श्रीगणेश करेंगे ।