चंडीगढ़/ एमएसयू की ट्राईसिटी टीम ने मिथिला की शान मशहूर सिंगर प्रिया मल्लिक को किया सम्मानित
पाग, पीला गमछा और स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
मैथिलों के बीच सम्मान पाकर अभिभूत हुई प्रिया मल्लिक
मिथिला से काफी दूर होने के बावजूद एमएसयू ने मुझे अपनेपन का एहसास दिलाया : प्रिया मल्लिक
चंडीगढ़ : स्थानीय हुनर हाट में अपनी प्रस्तुति देने पहुँची प्रसिद्ध गायिका प्रिया मल्लिक से एमएसयू की ट्राईसिटी टीम ने जीरकपुर के एक होटल में कल देर शाम मुलाकात की । टीम के अध्यक्ष कृष्णदेव विद्यार्थी की अध्यक्षता में टीम ने प्रिया मल्लिक को मिथिला की पहचान पाग, एमएसयू की पहचान पीला गमछा एवं एक आकर्षक स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । टीम के सभी सदस्यों ने एक स्वर में प्रिया मल्लिक को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर मिथिला का नाम बढ़ाने की शुभकामनाएँ दी ।
सम्मान पाकर प्रिया मल्लिक ने एमएसयू टीम का हृदय से आभार प्रकट किया । उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मिथिला से सैकड़ों किलोमीटर दूर होने के बावजूद मुझे यहाँ अपनेपन का एहसास हो रहा है और मैं टीम द्वारा मिले स्नेह से अभिभूत हूँ । अंत में उन्होंने सबके साथ मिलकर “मिथिला नगरिया निहाल सखिया…..” गीत भी गुनगुनाया ।
कल के इस विशेष मिलन कार्यक्रम में मिथिला, मैथिली एवं माँ जानकी के संबंध में विचारों को एक दूसरे के समक्ष साझा किया गया । इस विशेष कार्यक्रम में ट्राईसिटी टीम के अध्यक्ष कृष्णदेव विद्यार्थी के अलावे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नीतीश कुशवाहा, सुनील कुमार, पवन पंडित, राजू कुमार, आनंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे ।