News4All

Latest Online Breaking News

लखनऊ/ चौथ वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई : योगेश शुक्ला

✍️ नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान

 

बख़्शी का तालाब (लखनऊ) : बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने कहा है कि बख़्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में किसी सरकारी महकमे के अधिकारी अथवा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा “ऊपर” वालों के नाम पर चौथ वसूलने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि ऐसा कहीं भी पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि बीकेटी के आम जन से किसी कार्य के लिए कहीं भी कोई रिश्वत नहीं ली जानी चाहिए। साथ ही, किसी निजी संस्थान जैसे अस्पताल, स्कूल व अन्य प्रतिष्ठान से कोई अधिकारी या व्यक्ति ‘चौथ’ वसूलने की कोशिश न करे। क्योंकि, उन्हें किसी भी प्रकार का भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार को बदनाम करने वाले कभी बख्शे नहीं जाएंगे।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदौराबाग के अधीक्षक के सम्बन्ध में दो-तीन शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा कुछ व्यक्तियों द्वारा चौथ वसूलने की भी जानकारी मिली है। उन्होंने ऐसे सभी लोगों को कड़ी चेतावनी दे दी है। बीकेटी में अब किसी भी प्रकार की लापरवाही और भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को बड़ी ईमानदारी से अपना कार्य करना होगा। सभी अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारना होगा। जनता के लिए हर जिम्मेदार अधिकारी को कार्य दिवस में उपलब्ध रहना होगा।

विधायक श्री शुक्ल ने बताया कि वह विभागीय अधिकारियों को जनता के मध्य बैठाएंगे। सरकार अब जनता के द्वार होगी। जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य होंगे।