चंडीगढ़/ अपने कार्य को न छोड़ते हुए भी कई सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं दिलीप
स्थानीय सभी पार्टी के नेताओं से रखते हैं व्यक्तिगत संबंध
चंडीगढ़ : ठेकेदार के नाम से मशहूर दिलीप कुमार यादव अपने कर्म को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं । वे अपने कार्य को करते हुए अनेक सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । इतना ही नहीं, वे स्थानीय सभी पार्टियों के नेताओं के साथ अच्छा संबंध रखते हैं ।
वर्तमान में रायपुर खुर्द में रहनेवाले दिलीप कुमार यादव बताते हैं कि वे बिहार को छोड़कर यहाँ धनोपार्जन करने के लिए आए हैं इसलिए कर्म को प्राथमिकता देना आवश्यक है । अन्य कार्यों को वे द्वितीयक मानते हैं । आगे वे कहते हैं कि उन्हें अपने काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी लोगों से अच्छा संबंध बनाकर रखना पड़ता है चाहे वे किसी भी पार्टी अथवा जाति से क्यों न हो ।
ज्ञात हो कि दिलीप कुमार यादव वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर कार्य कार्य कर रहे हैं । अपनी कार्यशैली के कारण वे कभी खाली नहीं बैठते अर्थात हमेशा ही वे कुछ न कुछ करते व करवाते रहते हैं । वे जरूरतमंदों की मदद करने लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं । इस कारण उन्हें अनेक लोगों का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त होता रहता है ।