सहरसा/ बेखौफ अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार को मारी गोली, स्थिति नाज़ुक
✍️ नवीन कुमार मिश्र, सहरसा
ग्रामीणों ने पुलिस पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए किया सड़क जाम
अपनी कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध कोशी रेंज के वरीय पुलिस पदाधिकारी शिवदीप लांडे से लोगों को काफी उम्मीदें
कहरा (सहरसा) : प्रखंड अंतर्गत बरियाही बाजार में कपड़ा व्यवसाई राम लोचन गुप्ता उर्फ- प्रहलाद गुप्ता पर शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे मोटरसाइकिल सवार दो बेखौफ अपराधियों ने उनके दुकान में घुसकर सिर में गोली मार दी । गोली मारने के बाद अपराधी वहाँ से फरार हो गए । आनन फानन में गोली लगे व्यवसायी को प्रहलाद गुप्ता को इलाज के लिए सहरसा के निजी क्लीनिक ले जाया गया । बाद उन्हें अच्छे इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया ।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कल प्रातः 08:00 बजे बरियाही बाजार में सड़क जाम कर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग करने लगे । पुलिस प्रसाशन पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।
जाम को हटाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।तत्पश्चात वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन के रूप में कमलेश कुमार सिंह, (थानाध्यक्ष बनगाँव ), अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने आकर स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर बरियाही बाजार में घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ने और इस बाजार में पुलिस सेवा बहाल की जाएगी । ताकि इस तरह की घटनाएं फिर ना हो सके।
कल समाचार लिखे जाने तक सड़क के जाम को हटाया जा चुका था लेकिन पीड़ित व्यवसायी के स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा सुधार नहीं होने की बात भी सामने आई । अब देखना यह भी है कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस प्रशासन क्या करती है है और कब तक ?
लोगों को कोशी रेंज के वरीय पुलिस पदाधिकारी शिवदीप लांडे से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि वे अपनी कार्यशैली से लोगों का दिल जीत लेने के साथ साथ अपराधियों में खौफ़ पैदा कर देते है । उनके द्वारा अन्य जिलों में किए गए कार्यों के कारण लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं ।