सहरसा

सहरसा/ मैट्रिक परीक्षा पूर्व सभी परीक्षथिर्यों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर

Spread the love

कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर लगाये जा रहे हैं टीके

जिले में जारी है विशेष अभियान

निर्धारित लक्ष्य के पचास फीसदी से अधिक किशोरों को लगाया जा चुका है टीका

 

सहरसा : जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। 15 से 17 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को सूचीवद्ध करते हुए कैम्प एवं गृह भ्रमण कर कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग खासकर 10वीं परीक्षा से पूर्व जिले के सभी परीक्षाथिर्यों को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए तत्पर है। वहीं 12वीं के परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले पहला डोज एवं परीक्षा समाप्ति तक दूसरा डोज लगाने के लिए कृत संकल्पित दिख रहा है। जिले में किशोर एवं किशोरियों के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक लगभग 50 फीसदी को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है। इन्हें दूसरा डोज लेने का समय भी निकट भविष्य में पूरा होने वाला है। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग अपनी विशेष तैयारियों में लगा हुआ है।

टीकाकरण की उपलब्धियों सुधार जारीः-

कोविड- 19 टीकाकारण से जुड़ी जानकारियाँ साझा करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया पहले डोज के आच्छादन में सहरसा जिला राज्य में तीसरा स्थान रखता है। निर्धारित लक्ष्य 14.37 लाख की तुलना में 12.48 लाख लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं दूसरे डोज के मामले में जिले की उपलब्धि 95.37 प्रतिशत के करीब की है। दूसरे डोज के पात्र लाभुकों 10.56 लाख की तुलना में 10.07 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 15 से 17 साल के किशोरों के टीकाकरण लक्ष्य 1.29 लाख की तुलना में जिले की उपलब्धि 63.6 हजार के करीब है। इसी प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रीकाॅशन डोज लगाने के मामले में जिले की उपलब्धि 80 प्रतिशत, फ्रंटलाइन वर्कर के मामले में 65.4 प्रतिशत, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकाॅशन डोज की उपलब्धि लगभग 35.3 प्रतिशत से अधिक की है।

15 फरवरी से पहले शतप्रतिशत किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया कोविड- 19 वैक्सीनेशन के आंकड़ों में जिले में काफी प्रगति हुई है। मैट्रिक परीक्षा से पहले अधिक से अधिक पात्र किशोरों को कोविड- 19 टीकाकरण से आच्छादित करने के प्रयास जारी हैं। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जिले को प्राप्त होते रहे हैं। 15 फरवरी से पहले जिले में विशेष अभियान चलाने की योजना है। इसके अलावा इंटर परीक्षा के आखिरी दिन परीक्षा केन्द्रों पर भी विशेष टीकाकरण कैम्पों का आयोजन किया जाना है।


Spread the love
en_USEnglish