गाज़ियाबाद/ चित्रगुप्त पूजन के साथ सम्पन्न हुआ ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का स्थापना दिवस
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
गाज़ियाबाद : कल ग्लोबल काय्यस्थ कांफ्रेंस के प्रथम स्थापना दिवस पर गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन के श्री चित्रगुप्त भगवान जी के मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन हवन किया गया । तत्पश्चात प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, फिर बच्चों को कॉपी पेन औऱ गरीब बच्चों को बिसकूट ,मास्क इत्यादि सामग्री वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जी के सी के ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना ,पश्चमी उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष शुभ्रांशु श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष बी के श्रीवास्तव ,गाज़ियाबाद ज़िला अध्यक्ष राकेश अम्बष्ठ महासचिव प्रशांत सिन्हा, उपाध्यक्ष आशुतोष सिन्हा सचिव अमित किशोर के साथ सैकड़ो चित्रांश परिवार मौजूद रहे । कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाते हुए,सभी चित्रांशों ने जी के सी द्वारा संकल्प लिया गया कि कायस्थों की सामाजिक ,राजनैतिक ,आर्थिक ,सांस्कृतिक शशक्तिकरण को ओर कायस्थों के गौरवशाली इतिहास दोहराने के लिए वचनबद्ध हुये।