News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित


अररिया : उप विकास आयुक्त, मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणलाय स्थित आत्मन सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्व प्रथम गत बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन को लेकर बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए उप विकास आयुक्त द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा नबार्ड के तहत शोर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टॉक मिशन, स्टैंड अप इन्डिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में ऐसे बैंक जो सहयोग प्रदान नहीं कर रहें। उन्हें उप विकास आयुक्त द्वारा गंभीरता से लेते हुए लंबित मामलों की सूची बैंक वार अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को वैसे शखा प्रबंधक जिनके द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही महात्वाकांक्षी योजना में रूचि नहीं ली जा रही है उसकी सूची समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित बैंक शाखा के प्रबंधक को हिदायत दी गई कि बिना कारण किसी भी लाभुक का ऋण संबंधी आवेदन को लंबित नहीं रखें जो योग्य लाभुकों है उन्हें ससमय ऋण उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना प्राप्त कर रहे लाभुको को इसका लाभ दिया जा सकता है। उप विकास आयुक्त द्वारा एलडीएम को केसीसी के प्राप्त आवेदनों की प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा वैसे सभी बैंकों को जिनका किसान क्रेडिट कार्ड की उपल्ब्धी संतोषजनक नहीं है उन्हें एक्शन प्लान के तहत चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।

गृह निर्माण ऋण की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंक शाखाओं में प्रधानमंत्री आवास निर्माण ऋण की गहन-प्रचार कराने का निदेश दिया गया। शिक्षा ऋण की समीक्षा के क्रम में सभी बैंकर्स को सकारात्मक रूख अपनाते हुए चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य विरूद्ध उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। एलडीएम को इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा ऋण एवं अन्य महात्वाकांक्षी योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। अगली बैठक में प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, , डीडीएम, सहायक योजना पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग श्री संतोष कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी शाखा प्रबंधक एवं बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।