सहरसा/ तेजी से बढ़ रही है दूसरे डोज लेने वालों की संख्या : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
एक लाख से अधिक लोगों ने नवम्बर माह में ली दूसरी डोज
समय पर दूसरा डोज लेने वालों को पुरस्कृत किये जाने की योजना
सहरसा : कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक दिये जाने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। जिले में सभी पात्र लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दोनों खुराक लग पाये इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी प्रकार की कोशिशें कर रहा है। जिले में अब तक 10 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की पहली डोज एवं उनमें से 4 लाख 74 लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। बीते दिनों में जिले में दूसरा डोज लेने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया पिछले कुछ दिनों में कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। इस माह में एक लाख से अधिक लोगों ने कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी है। जिले में अभी तक कुल 15 लाख 46 हजार से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इसमें से अभी तक 4 लाख 74 हजार से अधिक लोग कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं। उन्होंने बताया पिछले 10 दिनों में ही 61 हजार से अधिक लोगों ने कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरा डोज लगवायी है। इस माह की बात करें तो नवम्बर माह में एक लाख से अधिक लोगों ने कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने दूसरे डोज की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि दूसरा डोज लोगों को अवश्य लगवाना चाहिए। दूसरा डोज लेने से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का पूर्ण विकास होता है। जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से आगे बच सकेंगे। कोरोना वायरस अपनी क्षमताओं को विकसित करने में सक्षम है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दूसरी डोज लेना जरूरी है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया सरकार द्वारा लोगों को कोविड- 19 की दूसरी डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा वैसे लोगों को जो समय पर अपना दूसरा डोज लेने वालों को पुरस्कृत किये जाने की योजना चलायी गई है। इसके लिए निर्धारित समय पर एवं इसके बाद एक सप्ताह के अंदर दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बाताया 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक लक्की ड्रा के माध्यम से ऐसे लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे कोविड- 19 वैक्सीनेशन अभियान को गति तो मिलेगी ही साथ ही इस जानलेवा महामारी से लोगों का बचाव भी होगा।