News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक

: न्यूज़ डेस्क :

दरभंगा : दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों की सूची राज्य चुनाव आयोग के पोर्टल से मिलान कर सुधार लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक पंचायत में बूथवार सभी पदों के लिए ई.वी.एम. रखने हेतु अलग-अलग घेरा बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि डिस्पैच के समय कोई कठिनाई न हो सके। उन्हें मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया गया। जर्जर भवन या जहाँ मतदाताओं को पहुँचने में परेशानी हो, वैसे भवनों को मतदान केन्द्र नहीं बनाने का निर्देश दिया गया।

सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, प्रकाश, शौचालय की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया। वैसे प्रखण्ड जहाँ दिसम्बर में चुनाव होना है, वहाँ मतदान केन्द्रों में प्रकाश की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर लेने का निर्देश दिया गया।

अपने प्रखंड के मतपेटिकाओं का भौतिक सत्यापन कर क्रियाशील मतपेटिकाओं को अलग कर लेने तथा आवश्यकतानुसार मतपेटिका की मरम्मति 02 से 03 दिनों के अन्दर करवा लेने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि इस बार के पंचायत चुनाव में 02 मतदान केन्द्रों पर 01 पी.सी.सी.पी. बनेगा तथा उनका डिस्पैच ब्लॉक से ही होगा। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपना कम्यूनिकेशन प्लान आयोग के पोर्टल पर अपलोड कर देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि मतगणना जिला मुख्यालय में कराया जाएगा। इसलिए रूट चार्ट बना लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को चेकलिस्ट के अनुसार अपने-अपने प्रखण्ड में चुनाव की तैयारी करवा लेने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को शीघ्र ही कर्मियों का प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता व जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।