लखीमपुर खीरी/ रेडक्रॉस द्वारा महिला बंदियों के बीच वितरित किया गया हाइजीन किट
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी : गुरुवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कारागार में कैद 57 महिला बंदियों एवं 3 महिला आरक्षियों को हाइजीन किट (साबुन, पेस्ट, ब्रश, सेनेटरी पैड) इत्यादि का वितरण किया गया । डॉ रविन्द्र शर्मा ने सभी महिला बंदियों को कोविड से बचाव व उसके उपचार हेतु प्रशिक्षित भी किया।
रेडक्रॉस की जिला समन्वयक आरती श्रीवास्तव द्वारा महिला बंदियों को हैंड वाश का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही महिला बंदियों को शारीरिक स्वच्छता एवं उनके साथ रह रहे उनके शिशुओं की स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया ।
डॉ मनोज श्रीवास्तव, इंस्ट्रक्टर विजय यादव व अधिवक्ता अनुराग सक्सेना द्वारा महिला बंदियों को प्राथमिक चिकित्सा ( रिकवरी पोजिशन, साँप बिछूं काटने के उपरांत बचाव, भूकंप के समय सावधानियाँ ) का प्रशिक्षण दिया गया ।
डॉ रविन्द्र शर्मा, जेलर पंकज कुमार सिंह, डिप्टी जेलर अविनाश चौहान आजीवन सदस्य डॉ मनोज श्रीवास्तव, विजय यादव, अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, स्वयमसेवी प्रीती यादव, हर्यंक सिंह आदि ने महिला बंदियों को हाइजीन किट का सफलतापूर्वक वितरण करवाने में महती भूमिका का निर्वहन किया ।