News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ नयागांव में पानी निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण गर्जा कोम्पलेक्स के पास घरों में घुसा पानी

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

मौसम की पहली बारिश ने खोली अधिकारियों के कार्यों की पोल

 

मोहाली : नया गांव में पानी निकासी के लिए बिछाई गई पत्ली पाइपों के कारण तथा पानी निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण गर्जा कोम्पलेक्स के पास घरों के अंदर पानी घुस गया | यह मौसम की पहली बारिश थी जिसने नगर के अधिकारियों के कार्यों की पोल खोली कर रख दी l नगर निवासी सोहन लाल ने बताया कि कमेटी गलियों को तो ऊंचा उठा रहा है लेकिन पानी निकासी के लिए ना तो बड़ी पाइप डाल रहे तथा ना ही पाईप लाईन को आखरी छोर तक डाला गया है जिसके कारण पानी अवरोध कर रहा है | पहले जब गलिया निची थी तब कम से कम पानी रोड के ऊपर से होकर आगे निकल तो जाता था लेकिन अब गलियों को ऊंचा उठाये जाने के कारण पानी उल्टा घरों में घुस रहा है | उन्होंने बताया कि जो लाइन गर्जा कांपलेक्स तक बिछाई गई है अगर इसी पाईप लाइन को जनता कॉलोनी तक बिछाया गया होता तो यह पानी उस पाइप के द्वारा आगे निकल गया होता, लेकिन नगर कौंसिल के अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया | उन्होंने पाइप को अधूरा ही डाल कर छोड़ दिया | उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मारकेट रोड़ से लेकर जनता कालोनी तक 5 फुट की पाइप लाइन डाली जाए ताकि यह पानी आगे निकल सके |