सुपौल

सुपौल/ खाद्यान्न की कालाबाजारी करते डीलर और व्यापारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

खाद्यान्न से लदी पिकअप भी जब्त

 

सुपौल : जनवितरण के दुकानदार को खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी पर लदी चावल सहित डीलर व चावल के व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नं 5 डकहि घाट टोले का है। इस बीच कई महीनों से उक्त डीलर मो गुलजार द्वारा खाद्यान्न नहीं दिए जाने के विरोध में उपभोक्ताओं ने सड़क जाम व प्रदर्शन कर कालाबाजारी करने वाले डीलर के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की भी मांग की है। आक्रोशित लोगों खासकर उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर द्वारा दबंगई के बल पर कुछ उपभोक्ताओं को कई माह से राशन नहीं दिया जा रहा था। इस बात को लेकर खाद्यान्न से वंचित उपभोक्ता द्वारा उच्चाधिकारी को सूचना भी दिया गया। लेकिन कहीं से कोई जांच या कार्रवाई नहीं कि गई। जससे नाराज उपभोक्ता समय की ताक में थे। इस बीच डीलर द्वारा चावल की कालाबाजारी की जा रही थी। जिसकी भनक लोगों को लग गई। लोगों ने रंगे हाथ उक्त डीलर गुलजार को खाद्यान्न की कालाबाजारी करते देखा गया। जिसके बाद सदर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्यान्न से भरे एक पिकअप जिसपर करीब 40 से 50 बोरी चावल लदी थी के साथ चावल के व्यापारी वैद्यनाथ चौधरी व उक्त डीलर गुलजार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। और जांच शुरू कर दी है। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पकड़े गए चावल की जांच की जा रही है। जिसके बाद डीलर मो गुलजार और चावल व्यापारी वैद्यनाथ चौधरी के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


Spread the love
en_USEnglish