दरभंगा/ टीम यूनाइट फ़ॉर चेंज के द्वारा की गई अस्थायी कोविड केयर एवं रिकवरी सेंटर की शुरुआत
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
दरभंगा : ज़ाकिर हुसैन कॉलेज,अल्लालपट्टी में टीम यूनाइट फ़ॉर चेंज के द्वारा एक अस्थायी कोविड केयर एवं रिकवरी सेंटर की शुरुआत की गई है । यहाँ पर मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि लगाए गए हैं। इस रिकवरी सेंटर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी दवा के साथ मुफ़्त इलाज और भोजन उपलब्ध कराना है । कोविड सेंटर का संपूर्ण कार्य डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी के नेतृत्व में हो रहा है, वर्तमान में कांग्रेस के नेता मशकूर उस्मानी विधानसभा चुनाव 2020 में जाले विधानसभा से महागठबंधन की और से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी रहे है। वे पूर्व में एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है।
ज्ञात हो कि यूनाइट फ़ॉर चेंज के 20 से अधिक सदस्य कोविड रोगियों की मदद के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। उस्मानी कहते हैं कि “हमारे इस कोविड सेंटर में मरीजों का इलाज बिना किसी ख़र्च के किया जा रहा है, इस समय जब बिहार में ग़रीबो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, यह हम जैसे संगठन ही हैं जो लोगों की जान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। “उन्होंने आगे कहा कि कोविड संकट के बीच मरीज़ अवसाद के दौर से गुज़र रहे हैं ऐसे में हमारे सेवक उनकी काउंसिलिंग भी कर रहे हैं। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ़ 24 घण्टे वहां मौजूद रहते है। सीनियर डॉक्टर दिन में दो बार चक्कर लगाते हैं। हल्के लक्षणों वाले रोगियों के लिए ओपीडी भी उपलब्ध है जो सुबह 9 बजे से शुरू हो जाती है।
उस्मानी आगे कहते हैं कि “बहुत से लोग हमें उम्मीद के साथ बुलाते हैं पर हम सभी की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं इसी के लिए हम भी कई बार बहूत असहाय महसूस करते हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि हम अपने संसाधनों का ज़्यादा से ज़्यादा विस्तार करें ताकि कोई भी निराश होकर न लौटे। संगठन हर रोज़ अपने संसाधनों का विस्तार करने का प्रयास कर रहा है ताकि अधिक से अधिक रोगियों का इलाज बिना किसी देरी और एकदम मुफ़्त किया जा सके। अब महामारी ग्रामीण भारत मे अपने पैर पसार चुकी है इसलिये हम बिहार के साथ उत्तर प्रदेश की भी विभिन्न जगहों पर इस तरह के केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, ऐसे स्थान जहां स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा दयनीय है।
डॉक्टर उस्मानी ने संस्था के सदस्यों अदील आज़म, शादाब अख्तर, असजद, दानिश, इंज़माम, दीपक, रिज़वान, त्रिपुरारि, शिवम को धन्यवाद दिया जो मरीज़ों की मदद के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। उस्मानी ने इस काम मे मदद करने वाले तमाम समर्थकों और शुभचिंतको का भी आभार व्यक्त किया। इस समय मानव जीवन को बचाने के लिये सभी को अपनी क्षमता अनुसार काम करना चाहिए।बिहार राज्य में यह कोविड केन्द्र अपने आप मे पहला और अनूठा है। जिसे किसी राजनिति व्यक्ति या संस्था ने ऐसे रोगियों के लिए प्रारंभ किया है जो कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षणों से जूझ रहे हैं। डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी की यह पहल अनूठी और सराहनीय है।