पंचकूला/ कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत डेड बाडीज पैक करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने उपायुक्त को दिए 100 किट्स
: न्यूज़ डेस्क :
पंचकूला : विश्वास फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के इन कठिन दिनों में सेवा कार्यों की कड़ी के चलते गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सोमवार 10 मई को यहां उपायुक्त कैंप ऑफिस सेक्टर 1 पंचकूला में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के लिए कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत डेड बाडीज पैक करने के लिए 100 किट्स डोनेट की। ये किट्स विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी प्रीती विश्वास व इंसिडेंट कमांडर डॉक्टर विशाल सैनी की मौजूदगी में डी.सी मुकेश आहूजा को हैंड ओवर की गई ।
याद रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते जिन लोगों की मौत हो रही, उन्हें विशेष रूप से तैयार किट में पैक करके ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है। विश्वास फाउंडेशन इससे पहले भी कोरोना महामारी से बचने के लिए कई तरह की डिमांड अनुसार विभिन्न हास्पिटलों को सामान डोनेट करता आ रहा है।