News4All

Latest Online Breaking News

मधुबनी/ लौफ़ा में श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण हेतु किया गया कमिटी गठन

: न्यूज़ डेस्क :

राजेन्द्र लाल दास के आवास पर पुण्यानंद लाल दास की अध्यक्षता में हुआ विशेष बैठक का आयोजन

लखनौर (मधुबनी) : प्रखंड के लौफ़ा गाँव मे रविवार को चित्रांशों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक स्थानीय राजेन्द्र लाल दास के निवास पर पुण्यानंद लाल दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित दर्जनों चित्रांशों ने श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण के लिए एक कमिटी के गठन के प्रस्ताव को एक स्वर में स्वीकार कर लिया ।

श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण के लिए गठित किए गए कमिटी का नाम ‘चित्रांश परिवार, लौफ़ा’ रखा गया । साथ ही कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कई पदों के लिए सर्वसम्मति से चित्रांशों को चुना गया ।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही कमिटी के नाम से एक बैंक खाता भी खुलवाया जाएगा जिसके माध्यम से दानी सीधे बैंक खाते में दान दे सके । अंत मे सभी चित्रांशों ने श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान के लिए राजेन्द्र लाल दास का आभार जताया । उक्त विशेष बैठक में मंदिर निर्माण के लिए चित्रांशों ने लगभग 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की ।

उपरोक्त जानकारी देते हुए दिल्ली से रंजीत कुमार दास ने बताया कि मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पिछले वर्ष से ही शुरू हो चुकी थी । धीरे धीरे यह अभियान जोर पकड़ता जा रहा है । उन्होनें आगे कहा कि भगवान चित्रगुप्त के आशीर्वाद से यह मंदिर निर्माण कार्य दो वर्षो में पूरा किया जा सकेगा ।

बाद में सिंगरौली (उ0प्र0) से संतोष कुमार दास ने फोन बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त के आशीर्वाद से ही वे आज अपने मुकाम पर पहुँचे हैं । इस कारण वे अपनी जन्मभूमि पर बनने वाले इस मंदिर में यथासंभव सहयोग अवश्य करेंगे । इसके साथ ही उन्होनें लौफ़ा से बाहर रहने वाले चित्रांशों से भी इस मंदिर निर्माण में यथासंभव सहयोग देने का आह्वान किया ।