News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा प्रेमी

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

सुसाइड करने की दे रहा था धमकी

शुक्रवार की देर रात से ही जारी था हाई वोल्टेज ड्रामा

निर्मली (सुपौल) : निर्मली में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी की चाहत में शोले फ़िल्म की उस दृश्य की याद ताजा कर दी है। जिसमे वीरू बसंती की चाहत में पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास करता दिखाया गया।

ऐसा ही मधुबनी के अंधरामठ थाना इलाके के विक्रमशेर गांव के रहने वाले युवक प्रकाश कुमार ने किया है। जो अपने ही गांव की लड़की से शादी नही होने से नाराज होकर निर्मली अस्पताल के पास बने पानी टंकी पर चढ़ गया और नीचे एक सुसाइड नोट छोड़ कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा है। जिसके बाद पूरी रात पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान उसे समझाने में जुटे रहे। दरअसल प्रकाश का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग है और दोनो बालिग है लेकिन दोनों के माता पिता इस शादी से नाराज है। जानकारी मिली है कि इससे पहले भी प्रेमी प्रकाश ने होली के दिन पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन लोगो के समझाने के बाद वो मान गया था। फिर भी जब लोगो ने उसकी शादी उस लड़की नही करायी तो नाराज होकर उसने फिर से आत्महत्या का प्रयास शुरू कर दिया है। पूरी रात प्रशासन के लाख मशक्कत के बाबजूद वो शनिवार सुबह तक पानी टंकी पर चढ़ा हुआ था और प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे हुए थे।