अररिया/ जिला स्तर पर मेट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
: न्यूज़ डेस्क :
अररिया : जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष (आत्मन कक्ष) में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल दो छात्रा एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह वर्षों के मेहनत की फल है। बच्चों को सरकार की ओर से उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर उनका भविष्य उज्जवल हो। जिला पदाधिकारी द्वारा यूपीएससी परीक्षा में सफलता को लेकर छात्रों के बीच अपनी तैयारी को लेकर शेयर किए। परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालें।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल रामानंद उच्च विद्यालय रमै, फारबिसगंज की छात्रा संध्या कुमारी को 477 अंक प्राप्त करते हुए VIII रैंक पर रही हैं। जबकि एलएस हाई स्कूल प्लासी पटेगना की छात्रा रमा भारती 476 अंक प्राप्त करते हुए IX रैंक पर रही हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्रमशः जयंती कुमारी आरकेसीके कॉलेज बरदाहा सिकटी, नितेश कुमार साह फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, मो0 कामरान एसएसएनआई कॉलेज नरपतगंज, अनुराग वर्मा फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, अरिवा नाज प्लस टू ली अकादमी फारबिसगंज, अंशु कुमारी प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया, को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर जिला विकास आयुक्त, शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार एवं संबंधित स्कूल के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक एवं संबंधित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण मौजूद थे।