ज़िरकपुर (मोहाली) : आज के समय में जहाँ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वहीं ब्रजशा फाउंडेशन ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सराहनीय सामाजिक पहल की। ब्रजआशा फाउंडेशन द्वारा रवींद्र अपार्टमेंट, बलटाना में बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक विशेष देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 से अधिक बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली।
कार्यक्रम में उपस्थित सोसायटी के सभी निवासियों ने ब्रजआशा फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और संस्था को विशेष धन्यवाद दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन इस क्षेत्र में पहली बार किया गया, जो बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
ब्रजआशा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, स्वयं को सशक्त बनाएं और भविष्य में समाज के हित में आगे आकर योगदान दें। इस आयोजन में 150 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के साथ ब्रजआशा फाउंडेशन की ओर से रवि रंजन, डॉ. आर. एम. राज एवं गोल्डी रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। फाउंडेशन की ओर से कहा गया कि ब्रजआशा फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार समाजहित में कार्य करता रहेगा और बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।















