पंचकूला/ शरारती तत्वों ने तोड़ा नगर निगम द्वारा लगवाया गया पार्षद गौतम प्रसाद के आवास बोर्ड
: न्यूज़ डेस्क :
जानकारी मिलने पर जाँच में जुटी पुलिस
विपक्षियों की हो सकती साजिश – गौतम प्रसाद
पार्षद ने मेयर से कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगवाने की रखी माँग
पंचकूला : नगर निगम द्वारा सभी पार्षदों के बोर्ड को उनके आवास के आसपास लगवाने की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है । इसी क्रम में 27 मार्च को दोपहर लगभग एक बजे वार्ड संख्या 15 के पार्षद गौतम प्रसाद के आवास का दो बोर्ड भी लगवाया गया । एक बोर्ड पार्षद के घर के सामने और दूसरा सोसायटी 111 के सामने सेक्टर 20 में लगवाया गया ।
28 मार्च को सुबह जब पार्षद गौतम प्रसाद टहलने के लिए निकले तो उन्होनें पाया कि दूसरा बोर्ड गिरा हुआ है । बाद में आसपास के लोगों से पता चला कि रात के लगभग 9 बजे तक बोर्ड ठीक से लगा हुआ था ।
पार्षद ने 10 बजे पुलिस को इस बात की सूचना दी । कुछ ही घंटे के बाद पुलिस पार्षद के घर जाकर उनका बयान दर्ज करते हुए जाँच में जुट गई ।
टूटे हुए बोर्ड के पास ही 27 मार्च को एक शादी सामारोह का भी आयोजन हुआ था । कुछ लोगों के अनुसार शादी सामारोह में आए कुछ शराबियों या शरारती तत्वों ने बोर्ड दिया होगा । लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है ।
पार्षद गौतम प्रसाद ने बताया कि राजनैतिक विद्वेष के कारण भी बोर्ड को तोड़ा जा सकता है । आगे उन्होंने कहा कि वे पूरे वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए वार्ड के विकास के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए । इसमें कोई राजनीति नहीं चाहिए । चुनाव से पूर्व भले ही सभी अपनी अपनी पार्टी या नेता के साथ होते हैं पर परिणाम आने के बाद सभी लोगों को विजयी उम्मीदवार के साथ खड़ा रहना चाहिए ।
असामाजिक तत्वों के ऊपर लगाम लगाने के लिए पार्षद ने मेयर से गई जगहों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी माँग की है । उन्होंने कहा कि इस कैमरे के डर से असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम देने से डरेंगे ।