दरभंगा/ प्रखंड प्रमुख अनुरानी देवी ने फीता काटकर किया “पोषण परामर्श केंद्र” का शुभारंभ
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
सीडीपीओ अनिता अग्रवाल भी रही उपस्थित
प्रखंड प्रमुख एवं सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर “पोषण परामर्श रथ” को भी किया रवाना
तारडीह (दरभंगा) : प्रखंड क्षेत्र के महथौर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 24 पर “पोषण परामर्श केंद्र” की स्थापना की गई । मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख अनुरानी देवी के द्वारा फीता काटकर पोषण केन्द्र शुभारंभ किया गया| इस केंद्र पर महिलाओं व बच्चों के लिए की प्रकार के परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी ।
इस अवसर पर पूरे प्रखंड में भ्रमण एवं परामर्श हेतु “पोषण परामर्श रथ” को भी सीडीपीओ एवं प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
सीडीपीओ अनिता अग्रवाल ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में जनसमुदाय में रथ के द्वारा पोषण संबधित परामर्श एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया | मौके पर आलोक झा, अनेक आगनवाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ताएं एवं अन्य लोग भी मौजूद थे |