
भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज की लगातार दूसरी जीत हासिल की। शुक्रवार को टीम इंडिया ने कीवियों को 7 विकेट से हराया। उसने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
रायपुर के शहीन वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर नाबाद 82 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ईशान किशन ने 32 बॉल पर 76 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा जीरो और संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 44 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैच का स्कोरबोर्ड
मैच की खास बातें
- सूर्या ने 23 बॉल पर टी-20 करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। 23 मैचों के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक आया है।
- ईशान किशन (32 बॉल पर 76 रन) ने 2 साल एक महीना और 28 दिन बाद फिफ्टी लगाई।
- जैक फाउक्स ने 67 रन खर्च किए। वे एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले कीवी गेंदबाज बने हैं।