चंडीगढ़

चंडीगढ़/ नुक्कड़ नाटक के जरिए बीबीएमबी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

Spread the love

बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने कर्मचारियों को सफाई का ध्यान रखने की दिलाई शपथ

चण्डीगढ़ : परम्परा आर्ट्स के सहयोग से भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा स्वच्छ पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज इंडस्ट्रियल एरिया, फेस एक स्थित एसएलडीसी कॉम्प्लेक्स, बीबीएमबी में नुक्कड़ नाटक स्वच्छता ही सेवा प्रस्तुत किया गया जिसमें बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अभियंता (प्रणाली परिचालन प्रशासन) हरप्रीत सिंह मनोचा ने उनका स्वागत किया। नुक्कड़ नाटक में कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए दर्शाया गया कि कैसे अपने घर के अलावा बाहर भी स्वच्छता के ध्यान रखना चाहिए।

मनोज त्रिपाठी ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय के अलावा अपने आसपास भी सफाई का ध्यान रखने की शपथ दिलाई तथा अपील की कि कर्मचारी न सिर्फ स्वच्छता पखवाड़ा के समय ही सफाई पर ध्यान दे बल्कि बाद में भी वह सफाई का ख्याल रखें। स्वच्छता न सिर्फ अच्छी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि साफ जगह पर आपका मन भी लगता है।

उन्होंने यहाँ पौधा रोपित करके पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ मुख्य अभियंता (प्रणाली परिचालन) सुरजीत सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish