चंडीगढ़ मोहाली

चंडीगढ़/ 31 अक्टूबर से आयोजित होने वाले शिक्षा महाकुंभ अभियान-2025 (एसएमए 2025) के 5वें संस्करण की मेजबानी करेगा नाइपर, मोहाली

Spread the love

चंडीगढ़ : शिक्षा महाकुंभ अभियान-2025 (एसएमए-2025) के अंतर्गत पाँचवाँ संस्करण 31 अक्तूबर से 2 नवम्बर 2025 तक नाइपर, मोहाली में आयोजित किया जाएगा। इस बार का विषय होगा – “क्लासरूम टू सोसाइटी: बिल्डिंग अ हेल्थियर वर्ल्ड थ्रू एजुकेशन”। इस सम्मेलन में अकादमिक जगत, शोध, उद्योग और नीति निर्माण से जुड़े अग्रणी व्यक्तित्व एक साथ आएँगे और भारत में शिक्षा के भविष्य को नए दृष्टिकोण से परिभाषित करेंगे।

इससे पूर्व शिक्षा महाकुंभ के चार संस्करण क्रमशः एनआईटी जालंधर, एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी श्रीनगर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। प्रत्येक संस्करण के साथ इसमें अकादमिक जगत, उद्योग और शोधकर्ताओं की भागीदारी लगातार बढ़ती रही है। शोध पत्रों की संख्या और प्रोजेक्ट प्रस्तुतियाँ हर वर्ष निरंतर बढ़ रही हैं।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, नाइपर मोहाली के डायरेक्टर प्रो. दुलाल पांडा ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ अभियान 2025 शिक्षा की सोच को समाज की जरूरतों के साथ जोड़ने वाला एक सशक्त मंच होगा। नाइपर में हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि एक स्वस्थ और अधिक सशक्त दुनिया के निर्माण में योगदान करना चाहिए। हमारे कैंपस में इस संस्करण की मेजबानी करना गर्व की बात है और हम वैश्विक सहयोग और ठोस परिणामों की अपेक्षा करते हैं।

चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी की वाईस चांसलर एवं विद्या भारती नॉर्थ ज़ोन की वाईस प्रेसिडेंट प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उभरा है, जो शिक्षा को नवाचार, मूल्यों और सांस्कृतिक भावनाओं से जोड़ता है। शिक्षा महाकुंभ अभियान हर हितधारक—छात्र, शिक्षक, संस्थान, उद्योग और नीति-निर्माता—के लिए भारत की शैक्षिक पुनर्जागरण यात्रा में योगदान देने का आमंत्रण है, जो भारत@2047 की परिकल्पना के अनुरूप है।

प्रेसवार्ता में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा भी मुख्य रूप में उपस्थित रहे ।

होलिस्टिक एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर डॉ. ठाकुर एसकेआर ने कहा कि होलिस्टिक एजुकेशन विभाग (डीएचई) द्वारा नाइपर मोहाली के सहयोग से और राज्य एवं केंद्र की प्रमुख संस्थाओं के समर्थन से आयोजित इस 5वें संस्करण में कई आयोजन होंगे। इनमें शामिल हैं: 12 राष्ट्रीय स्तर के कॉन्क्लेव वाईस चांसलर्स, डायरेक्टर्स, टीचर्स, शोधकर्ताओं, नवाचारकों और नीति-निर्माताओं के लिए; साइंस, इंजीनियरिंग, सोशल साइंसेज, नेशनल टिनकेरिंग चैलेंज, शिक्षा प्रौद्योगिकी और सततता पर पेपर प्रस्तुतियाँ; स्टूडेंट्स सेंट्रिक प्रोग्राम जैसे नेशनल टिंकरिंग चैलेंज, विद्यार्थी संस्कार सम्मेलन, भारत यात्रा क्विज़, इंग्लिश ओलंपियाड और स्टार्टअप शोकेस, एग्जीबिशन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अवार्ड्स।

होलिस्टिक एजुकेशन विभाग के प्रेसिडेंट सौरभ चौधरी ने कहा कि पिछले वर्षों में एसएमए ने कई नई पहलें शुरू करने की प्रेरणा दी है, जैसे ट्रेडुल, सर्वत्र, स्वदेशी बाज़ार, जॉब्स 360°, टूडू, होलिस्टिक हार्बर और विभिन्न ओलंपियाड। इन सभी ने शिक्षा को समाज की असली ज़रूरतों से जोड़ने का काम किया है।

शिक्षा महाकुंभ अभियान 2025 की मीडिया इंचार्ज एडवोकेट आरती शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे इस आगामी आयोजन में पूरे जोश और उत्साह के साथ आगे आएँ और इसमें भाग लें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish