चंडीगढ़ : देश में आई भयंकर दैवीय आपदा के मद्देनजर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत ) द्वारा राष्ट्रव्यापी वस्त्र वितरण अभियान के अंतर्गत सुख फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एसएपीटी इंडिया के सहयोग से पीजीआई चंडीगढ़ से आपदा पीड़ित ज़रूरतमंद परिवारों के लिए वस्त्र भिजवाए गए । इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट और नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) और एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि नव्य भारत फाउंडेशन इस राष्ट्रव्यापी वस्त्र वितरण अभियान के माध्यम से ज़रूरतमंदों के कल्याण हेतु एक प्रयास कर रही है और इस विपदा की घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है ।
इस मौके पर सुख फाउंडेशन के संस्थापक अमित दीवान, सिमरन कौर, ऋषभ मिश्रा, ख़ालिद, दीक्षिता, अमर आदि कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।