पंचकूला / अमृतसर : मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) कॉर्प्स के सहयोग से उनके सेवा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, हाल ही में अमृतसर – पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित बच्चों की मदद के उद्देश्य से मिशन जनहित वेलफेयर सोसाइटी, पंचकूला द्वारा एक सराहनीय कदम उठाते हुए स्टेशनरी सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मानवीय प्रयास का नेतृत्व समाजसेवी सह व्यवसायी यश गर्ग, राजीव गुप्ता, शार्लिना कौशिक और सुपर्णा बर्मन ने किया।
यह कार्यक्रम मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) कॉर्प्स के शताब्दी वर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी रहा। MNS कॉर्प्स 01अक्टूबर 2025 को अपनी सेवा के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे करेगी। इस ऐतिहासिक अवसर को चिह्नित करते हुए कमांड हॉस्पिटल वेस्टर्न कमांड, चंडीमंदिर की MNS अधिकारी, कमांडेंट मेजर जनरल हरकीरत सिंह के नेतृत्व में ब्रिगेडियर करमजीत कौर अपनी टीम के साथ मानवीय कार्य में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं। उन्होंने स्वेच्छा से बाढ़ प्रभावित बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की स्टेशनरी सामग्री दान की, जो उनकी सेवा भावना का प्रतीक है।
इस पहल को सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक समर्थन मिला। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, उपाध्यक्ष तेजिंदर गुप्ता (टोनी), उमेश सूद, जिला महासचिव एवं पार्षद जय कौशिक, लांयस क्लब की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और संकट की इस घड़ी में एकता व करुणा का संदेश दिया।
मिशन जनहित वेलफेयर सोसाइटी इस पुनीत कार्य में योगदान देने वाले उन सभी सहयोगियों, प्रतिभागियों और भारतीय सेना की ऑल-वुमन MNS कॉर्प्स की साहसी अधिकारियों का दिल से आभार प्रकट करती है, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाकर मानवीय सेवा की एक मिसाल कायम की।