Uncategorized

अररिया/ फारबिसगंज के प्रकाश टोयोटा में फ्लीट ऑपरेटर्स मीट का हुआ भव्य आयोजन

Spread the love

विशेष रूप से इनोवा गाड़ी को प्रोमोट करने के लिए हुआ यह आयोजन

जिले के लगभग 65 ऑपरेटर व ड्राइवर हुए इसमें शामिल

फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय ढोलबज्जा में अवस्थित प्रकाश टोयोटा में सोमवार को फ्लीट ऑपरेटर्स मीट का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रकाश टोयोटा के एमडी विजय प्रकाश ने फीता काटकर किया । एमडी विजय प्रकाश एवं CEO गौरव मरोठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इनोवा गाड़ी को प्रोमोट करने के साथ साथ फ्लीट ऑपरेटरों व ड्राइवरों की इस गाड़ी संबंधी नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाना था ।

ज्ञात हो कि अपने 13 जिलों के कार्यक्षेत्र में आयोजित होनेवाले फ्लीट ऑपरेटर्स मीट की शुरुआत फारबिसगंज के प्रकाश टोयोटा से हुई है । इस मीट में जिले भर के लगभग 65 ऑपरेटर्स व ड्राइवर शामिल हुए । मीट के दौरान विशेषज्ञों ने इनोवा गाड़ी की विशेषताओं को बारीकी से उपस्थित लोगों के समक्ष रखा । साथ ही इस अवसर पर प्रकाश टोयोटा के एमडी द्वारा इसी गाड़ी की खरीद या बुकिंग करने पर एक लाख से अधिक रुपए के छूट की भी घोषणा की । कार्यक्रम में कई सरकारी व गैरसरकारी बैंकों व फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी फ्लीट ऑपरेटरों व ड्राइवरों को सम्मानित भी किया गया । उसके बाद स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish