चंडीगढ़

चंडीगढ़/ पंजाब कला भवन में आज होगा नाटक “कनाडा की पीआर” का मंचन

Spread the love

नाटक थिएटर आर्ट्स चण्डीगढ़ व सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, कनाडा द्वारा कराया जा रहा है मंचन

चण्डीगढ़ : पंजाब और चण्डीगढ़ के स्टेज पर बतौर रंगकर्मी नाम कमाती रही नीतू शर्मा स्वयं द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक कनाडा की पीआर का मंचन 2 अप्रैल को पंजाब कला भवन में करने जा रही हैं। ये नाटक थिएटर आर्ट्स चण्डीगढ़ व सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, कनाडा द्वारा कराया जा रहा है।
नीतू शर्मा पिछले कुछ वर्षो से कनाडा की धरती पर बस गई हैं जहां पर उन्होंने सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, कनाडा संस्था बनाकर नाट्य कला के जरिए अपनी रचनात्मकता को जिन्दा रखा। उनके लिखे और खेले गए दर्जनों नाटकों को दर्शक बार-बार देखने की मांग अक्सर करते रहते हैं।

मंगलवार को पंजाब कला भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कला की विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकार चाहे दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, वहां वे अपनी कला का लोहा अवश्य मनवाते रहते हैं। उनके मुताबिक वर्षों तक कनाडा रहने के कारण इस विषय की व्यक्तिगत अनुभवों और जड़ों से प्रेरित होकर उन्होंने यह नाटक लिखा है जिसमें पंजाब से कनाडा मे जाकर बस गए हुए उन परिवारों की वहां की जिंदगी के कड़वे -मीठे अनुभवों को बहुत ही ईमानदारी के साथ दिखाया गया है।

नाटक कनाडा की पी आ’ एक परिवार की कहानी है, जो कठिन संघर्ष और मेहनत करके वहां बस जाता है, लेकिन नई पीढ़ी उन्हें दरकिनार करके अपनी अलग जिंदगी जीना चाहती है। नाटक में जहाँ बुजुर्गों का नई पीढ़ी के बच्चों के साथ मोह भी दिखाया जाएगा, वहीं उनके बच्चों द्वारा उन्हें न समझने की भावनाओं को बहुत ही हृदयस्पर्शी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ और सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, कनाडा की इस नाट्य प्रस्तुति में रंगमंच के जाने-माने कलाकार नीतू शर्मा, राजीव मेहता, योगेश अरोड़ा, सनी गिल, बलकार सिंह सिद्धू, इकहत्तर सिंह, सौरव बग्गा, हरप्रीत सिंह, आशा सकलानी, मरिदुल्ला महाजन, हरप्रीत कौर, सुमन शर्मा, बिमला देवी, प्रनीत, अनायत, प्रभजोत शर्मा, अवदेश कुमार नाटक में किरदार निभाएंगे तथा संगीत के लिए नवीन और कहानी के साथ अनुकूलित गीतों के लिए योगेश अरोड़ा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish