Uncategorized अररिया

अररिया/ डीजे गुंजन पांडेय ने सिविल कोर्ट, फारबिसगंज के ई सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

Spread the love

✍️ राहुल रंजन, फारबिसगंज (अररिया)

फारबिसगंज (अररिया) : 1प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने गुरुवार की शाम अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज पहुंच कर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के परिसर में ई सेवा केंद्र का फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया, उदघाटन के बाद प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की मौजूदगी में पीएलवी अधिवक्ता मित्र से अधिवक्ताओं ने उक्त ई सेवा केंद्र पर केश के स्टेटश की जानकारी भी ली. इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ई सेवा केंद्र में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बताया कि उक्त ई सेवा केंद्र पर मामले की स्थिति व सुनवाई की अगली तिथि व अन्य विवरण, ऑनलाइन कोर्ट फी पेमेंट के विधिक संबंधी जानकारी, सर्टिफाइड कॉपी निकालने की विधि संबंधित जानकारी, आदेश व निर्णय की जानकारी, वीडियो कांफ्रेंसिंग की विधि संबंधी जानकारी सहित अन्य जानकारी सहित अन्य सुविधा मिलेगा.

इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के अलावा मुख्य रूप से सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, अवर न्यायाधीश प्रथम सिविल कोर्ट फारबिसगंज दीपक कुमार, मुंसिफ सिविल कोर्ट फारबिसगंज शिव कुमार सिंटू, डीएलएसए सहायक शेखर कुमार, सिस्टम ऑफिसर राहुल कुमार, प्रशासन प्रभारी अजय कुमार, बाल किशोर, सूरज कुमार, मयंक मिलिंद, रंजीत कुमार, निवेश कुमार, राजीव कुमार, संतोष आजाद, त्रिदेव कुमार मेहता, रमण कुमार मिश्रा, अधिवक्ताओं में विश्वजीत प्रसाद, शिवानंद मेहता, गोपाल कुमार मंडल, , राहुल रंजन, गिरेंद्र प्रसाद गुप्ता, तरुण कुमार सिंहा, सुबोध कुमार सुधांशु, भास्कर कुमार देव, नयन कुमार भगत, सहित अन्य मौजूद थे.

  1. ↩︎


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish