मोहाली

मोहाली/ खरड़ निवासी बजुर्ग महिला ने मोहाली के प्रोपर्टी डीलर और अन्य से बताया जान का खतरा

Spread the love

उनकी जमीन पर कब्ज़ा किए जाने का है मामला

खरड़ (मोहाली) : गांव खरड़ के अधीन आते गांव खानपुर की एक बजुर्ग महिला अमृतपाल कौर ने रोहित गुप्ता निवासी सेक्टर-33ए, चंडीगढ़ (2) कृष्ण गोपाल (3) तेजपाल गुप्ता (4) प्रोपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह सबरवाल आदि के खिलाफ उनकी जमीन को धक्के से कब्जाने और इनसे अपनी जान को खतरा बताया है। गांव के जिम्मेदार लोग सरपंच, नंबरदार और गांववासी उनके साथ खड़े हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमृतपाल कौर ने बताया कि वर्ष 1972 उनके स्वर्गीय पति करनैल सिंह ने यहां गांव खानपुर तहसील खरड़.,में पौने दो किले जमीन पर घी फैक्ट्री शुरू की थी। वर्ष 1978 में उन्होंने यह फैक्ट्री 02 साल के लिए राजकुमार गुप्ता व अन्य को लीज पर दे दीं। 1980 पर लीज खत्म होने के बाद उन्होंने न तो रेंट दिया और जमीन वापिस की। करनैल सिंह ने जमीन वापिस पाने के लिए राजकुमार गुप्ता व अन्य पर रोपड़ कोर्ट में याचिका दायर की। तब उन्होंने किराया दे दिया और कोर्ट में वादा किया की रेंट तय समय पर देते रहेंगे। लेकिन कुछ समय बाद फिर रेंट देना बंद कर दिया। राजकुमार व अन्य ने रणबीर केमिकल के शेयर फर्जी कागजात तैयार कर और हस्ताक्षर कर अपने नाम कर लिए। इसी दौरान उनके पति करनैल सिंह की मौत हो गई। तब गांव के लोगों ने इनका साथ देते हुए, राजकुमार गुप्ता व अन्य द्वारा झूठे कागजात तैयार करने व अकेली विधवा औरत की जमीन हथियाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अमृतपाल कौर ने आगे कहा कि पुलिस में शिकायत देने के बाबजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। पति की मौत के बाद बल्कि राजकुमार गुप्ता, प्रोपर्टी डीलर भूपिंदर सभरभाल व अन्य ने उन्हें व उनके पुत्र को इतना तंग और परेशान किया कि उनके पुत्र की इसी दौरान मौत हो गई है। अब वो और उनकु पुत्रवधू ही हैं, लेकिन उन्हें भी बहुत ही ज्यादा परेशान किया जा रहा है कि किसी तरह से हम पीछे हट जाएं और वो हमारी करोडों की जमीन हथिया सकें। अमृतपाल कौर ने कहा कि बेशक गांव के सभी लोग उनके साथ खड़े हैं, उनके दुख तकलीफ में साथ खड़े हैं, फिर भी उन्हें राजकुमार गुप्ता व अन्य से हर समय जान का डर लगा रहता है। अगर मुझे या मेरी बहु को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार राजकुमार गुप्ता व अन्य ही होंगे।


Spread the love