अनेक सगे संबंधी व स्वजन बने सिल्वर जुबिली रूपी जश्न के गवाह
चंडीगढ़ : शादी की पच्चीसवीं सालगिरह को लोग यादगार बनाना चाहते हैं । सब लोग इसकी खुशी एक दूसरे से बाँटने को बेताब रहते हैं । पिछले दिनों सेक्टर 27 का प्रेस क्लब एक यादगार शादी की पच्चीसवीं सालगिरह (गोल्डेन जुबिली) का गवाह बना । यह विशेष मौका था विकास व नीलम के सालगिरह का ।
यादगार व खुशनुमा माहौल में विकास व नीलम ने कहा कि हम अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहें हैं। जीवन के इस शुभ दिन पर अपने परिवार और दोस्तों को अपने आस-पास देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। 25 साल बाद यहाँ इकट्ठे होकर जश्न मनाते हुए हम अपने साझा सफ़र से चकित हैं। जब हम पहली बार मिले थे, तो हम दोनों में से किसी ने भी इस खूबसूरत जीवन के शानदार सफर की कल्पना नहीं की थी। हमारा प्यार अनगिनत यादगार पलों से बढ़ा है। इस यादगार सफर में हमारे दोस्तों और परिवार का बेहद सकारात्मक योगदान रहा है।
आगे दोनों ने अन्य लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अपने खुशहाल विवाहित जीवन के 25 साल पूरे करने पर हम विवाहितों को ये संदेश देना चाहते हैं कि एक दूसरे की परवाह करके इस सफर को बेहतरीन बनाया जा सकता है। अपने साथी की खूबियों को प्रोत्साहन देकर व कमियों को नजरअंदाज करने से आपसी प्यार व विश्वास बढ़ता है व जिंदगी की गाड़ी बढ़िया चलती है तथा एक दूसरे के परिवारजनों, साथियों, करीबियों व सहयोगियों का भी उचित मान सम्मान करने से मंजिल का रास्ता सुगमता से तय हो जाता है।
वरिष्ठ मीडियाकर्मी प्रदीप शर्मा के साथ साथ अनेक मीडियाकर्मियों व उनके सगे संबंधियों ने 25वीं सालगिरह मना रही जोड़ी को बधाई व शुभकामनाएँ दी ।