चंडीगढ़/ नगर निगम द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एमएसयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा हुए सम्मानित
नीतीश ने अपने संगठन के साथ साथ बढ़ाया सम्पूर्ण मिथिला का मान
एमएसयू के सम्पूर्ण टीम की तरफ से राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी पंकज झा ने नीतीश को दी बधाई
चंडीगढ़ : नगर निगम द्वारा रविवार को अपने परिसर में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान मेयर कुलदीप कुमार ने नगर निगम आयुक्त व अनेक गण्यमान्य लोगों के समक्ष ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के पश्चात चंडीगढ़ के दर्जनों लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेयर व आयुक्त ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया ।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा को इस समारोह के दौरान सम्मानित किया गया । यह सम्मान पाकर उन्होंने अपने संगठन के साथ साथ सम्पूर्ण मिथिला का मान बढ़ाया । उन्हें यह सम्मान अपनी सभ्यता संस्कृति के संवर्धन व अन्य सामाजिक कार्यों के कारण दिया गया ।
सम्मान पाने के बाद नीतीश कुशवाहा ने बताया कि यह सम्मान प्राप्त करना उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है । आगे उन्होंने कहा कि अपने बड़े बूढ़ों के आशीर्वादों और अन्य लोगों की शुभकामनाओं के कारण वे आज इस मुक़ाम पर पहुँचे हैं । अंत मे नीतीश ने कहा की वे भविष्य और भी बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहेंगे और अपनी सभ्यता संस्कृति का संवर्धन करते रहेंगे । इस सम्मान के कारण अब उनकी सामाजिक ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है ।
नीतीश कुशवाहा को मिले सम्मान के बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन की सम्पूर्ण टीम काफी उत्साहित नज़र आ रही है । संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी पंकज झा ने नीतीश कुशवाहा को बधाई व शुभकामनाएँ दी ।