News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल का जल योजना धरातल पर पूरी तरह फेल

भरगामा में कहीं नल से निकल रहा है पीले रंग का पानी तो कहीं महीनों से बंद पड़ा है टोटी

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल का जल योजना धरातल पर पूरी तरह फेल दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में अब यह लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. गांव के लोगों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है,लेकिन विभागीय देखरेख के अभाव में नल से लोगों को गंदा पानी मिल रहा है.

बताते चलें कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरीपुरकला के स्थानीय ग्रामीण फूलकुमार, बेचनी देवी, जितेंद्र यादव, विषहरिया के मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद काशन,मोहम्मद आज़म अनवर, नया भरगामा के मोहम्मद मकसूर आलम,मोहम्मद परवेज, धनेश्वरी के गजेन्द्र यादव,मयंक कुमार, सुबोध ऋषि, वीरनगर पश्चिम के मोहम्मद कौशर,वीरनगर पूरब के अखिलेश कुमार, सुनील कुमार, रघुनाथपुर दक्षिण के अमित मिश्रा,सुनील कुमार, खजुरी के पिंटू यादव,अजय कुमार, सिरसिया हनुमानगंज के छोटू कुमार,सुनील कुमार,खुटहा बैजनाथपुर के मंटू दास, दुर्गा यादव, आदिरामपुर के संतोष कुमार, ललित कुमार, अमन कुमार, भरगामा के अर्चना देवी, सुबोध कुमार, पैकपार के हिमांशु कुमार, रंजीत राणा, रघुनाथपुर उत्तर के युवराज यादव, आदित्य कुमार, सिरसियाकला के रंजय राय, गौरव झा, सुनील सरदार, कुशमौल के पंकज कुमार, शशि कुमार, शंकरपुर के राजू कुमार, छोटू कुमार आदि ने बताया कि पीएचइडी विभाग के द्वारा लगाए गए अधिकतर जलसंयंत्र पानी प्लांट से खराब,दूषित,जहरीला और पीला पानी आ रहा है,जो बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी से करने के बाद भी इसके सुधार के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता है.

सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव, रमेश भारती, दिलीप यादव, अशोक सिंह आदि का कहना है कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर पानी प्लांट खराब है और जहां जल टपक भी रहा है । वहां दूषित जल की सप्लाई होने से लोग गंदा एवं आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं. नल से निकलने वाला जल पूरी तरह से पीला होने की वजह से उसे पीना तो दूर नहाने और कपड़े धुलाई करने से भी हमलोग बच रहे हैं.

जानकारी अनुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में कमोबेश यही स्थिति देखने को मिल रही है. लोगों ने बताया कि पानी में आयरन की मात्रा इतनी अधिक है कि पानी भरने का बर्तन तक पीला हो जा रहा है. जहां पर पानी भरा जाता है,टोटी का वह स्थान भी पीला हो चुका है. वहीं इस संबंध में पीएचइडी विभाग के एसडीओ पंकज कुमार का कहना है कि जहां से भी शिकायत मिल रही है. उसका सुधार कराया जा रहा है.