News4All

Latest Online Breaking News

गाज़ियाबाद/ समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

लाल बहादुर शास्त्री निस्वार्थ समर्पण वाले सच्चे गांधीवादी थे : जितेन्द्र बच्चन

गाजियाबाद : समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रताप विहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री व देश रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती मनाई। देशभक्तिपूर्ण कविताओं व अपने विचारों के जरिए महापुरुषों को याद किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने दोनों महान आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रति निस्वार्थ समर्पण वाले सच्चे गांधीवादी थे। साधारण कद-काठी होने के बावजूद उन्होंने असाधारण कार्य किए। अन्न संकट से देश की जनता को छुटकारा दिलाया।
जितेन्द्र बच्चन ने एक मजबूत व आत्मनिर्भर भारत के लिए दिग्गज नेता के दृष्टिकोण पर जोर दिया। साथ ही महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखेंगे। उनका पूरा जीवन सिर्फ लोगों के लिए ही रहा है। ये दोनों विभूतियां हमें सच्चे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रताप विहार सेक्टर 11 स्थित सरदार पटेल ग्लोबल स्कूल में एसकेएफआई द्वारा आयोजित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पहले स्वच्छता अभियान चलाया गया। फिर सभी ने दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अपिर्त कर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अतुल कुमार सक्सेना और विशिष अतिथि शिक्षाविद् व साहित्यकार शरद चन्द्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत गौरव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने की। वक्ताओं में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, नोएडा के अध्यक्ष खीर मोहन अदाबर और जिलाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित दिल्‍ली क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगेन्द्र सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार संजीव झा, सुनील वर्मा, डॉक्टर श्याम सिंह, अखलाक अहमद, छपरौला के समाजसेवी चित्रांश अशोक कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव आदि का स्वागत-सम्मान किया गया। उससे पहले समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महासचिव के.के. द्विवदी की संस्तुति पर मनोज कुमार श्रीवास्तव को गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष घोषित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार फरमान अली, एसकेएफआई के वरिष्ठ सदस्य चंद्रभान सिंह पचौरी, अवधेश सक्सेना, एबीएल माथुर, शैलेन्द्र कुमार कर्ण, प्रमोद सक्सेना, प्रदीप श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अमान अखलाक, कालू, एके सिंह, सत्येन्द्र कुमार रस्तोगी, एसकेएफआई के युवा प्रकोष्ठ के महासचिव सुधांशु श्रीवास्तव, के. एल. गुप्ता, सूरजभान सिंह, नोमान अली, भस्कर त्रिपाठी, अरुण प्रकाश अंबष्ट, राजीव प्रसाद आदि उपस्थित रहे।