अररिया/ भरगामा प्रखंड क्षेत्र में एसडीएम ने किया बैडमिंटन व टेनिस कोर्ट का उद्घाटन
✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
भरगामा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय महथावा व पैकपार पंचायत के माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार एवं मनुल्लाहपट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनुल्लाहपट्टी में मंगलवार को मनरेगा से निर्मित टेनिस कोर्ट व बैडमिटन कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय ने किया.
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने,ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल मैदानों को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. कहा कि यहां नया बैडमिटन कोर्ट बन जाने से अब खिलाड़ियों को अपने प्रैक्टिस करने और खेल प्रतिभा को बढ़ाने में सहूलियत होगा. इस इलाके के बैडमिटन खिलाड़ी राज्य,देश और दुनिया के स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. बताया कि विद्यालय में खेल मैदान टेनिस कोर्ट आदि बनने से बच्चे सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ सकेंगे. अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के उन्नयन में करेंगे. विद्यालय में बना कोर्ट विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. वहीं मनरेगा पीओ विनय कुमार ने बताया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा विद्यालय में टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर टेनिस कोर्ट बनाया जा रहा है.
इस मौके पर सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय महथावा व पैकपार पंचायत के माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार एवं मनुल्लाहपट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनुल्लाहपट्टी में फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय,बीडीओ शशि भूषण सुमन,मनरेगा पीओ विनय कुमार,मनरेगा जेई शहबाज कैफी,पीआरएस सुनील कुमार सिंह, विनीत कुमार,देवानंद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव,धनंजय उर्फ भंटू कुमार सिंह,गिरानंद ऋषिदेव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.