मधुबनी लखनऊ

मधुबनी/ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट

Spread the love

मधुबनी : बेगुसराय निवासी संजय कुमार अम्बष्ट अपनी प्रतिभा का लोहा भारत के कई शहरों में ऑनलाइन व ऑफलाइन मनवा चुके हैं । वे मूल रूप से साहित्यकार, नाटककार व कवि के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । एक राज्यकर्मी होने के कारण वे अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कई बार बिहार की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं । वर्तमान में वे मधुबनी में कार्यरत हैं ।

पिछले दिनों भी संजय कुमार अम्बष्ट विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 2024 से अलंकृत हुए । नव उदय पब्लिकेशन द्वारा इस बार 17 जून 2024 कोअंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ में विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया । इसमें संजय कुमार अम्बष्ट को विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 2024 से विभूषित किया गया । बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अम्बष्ट ने एक शानदार स्वरचित “सत्यवादी पथ” कविता का मंचन किया । इस कार्यक्रम मे 14 पुस्तक लोकार्पण व 120 कवियों का अनवरत कविता पाठ करवाया गया । साथ ही पूरे विश्व से आए लगभग 270 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में राम चन्द्र (स्टाफ ऑफिसर ऑफ डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन), नवीन जैन (डायरेक्टर ऑफ महेंद्रा बैंकिंग कोचिंग), के. सी. गुप्ता (से.नि.कमिश्नर वाणिज्य कर अधिकरण), ई. राज बहादुर निषाद (प्रदेश उपाध्यक्ष मछुआरा कांग्रेस पार्टी विधान सभा प्रत्याशी), रईस अख़्तर (IPS SP सिटी), डॉ नित्या वर्मा (डायरेक्टर सफल डायग्नोस्टिक सेंटर), कैप्टन डॉ. राजश्री (एन सी सी ऑफिसर), सौरभ कमल (एल डी ए ऑफिसर), कवि विजय बेशर्म, कवि वंदना सोनी, कवि अनूप कुमार, आज़ाद शदक, (आर जे आकाशवाणी) कवि अर्चना द्विवेदी, आचार्य कवि कृष्ण पाद दास, नव उदय के सम्पादिका, प्रबंधक रितु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।


Spread the love