चंडीगढ़/ बुड़ैल में लगा “सुखपाल खैरा : हाय, हाय” का नारा
ललित महतो की अगुवाई में निकाला गया आक्रोश मार्च
चंडीगढ़ : शुक्रवार की शाम को सेक्टर 45, बुड़ैल में ललित महतो की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने आक्रोश मार्च किया । सबने “सुखपाल खैरा, हाय हाय”, “बिहार यूपी का अपमान बंद करो” आदि कई तरह के नारे लगाते हुए बुड़ैल का परिभ्रमण किया ।
मार्च के बाद ललित महतो ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सुखपाल खैरा का बयान काफी आपत्तिजनक है । अगर पंजाब में बिहार, यूपी के लोग न रहें तो पंजाब की स्थिति शून्य हो जाएगी । अंत मे उन्होंने कहा कि खैरा जैसे व्यक्तियों को किसी भी पद पर नहीं बैठाया जाना चाहिए ।
आक्रोश मार्च में ललित महतो के साथ साथ तपेश्वर साहू, राम सुंदर, सुनील, माधव, बिनोद, जयराम शर्मा, जयप्रकाश, श्रीप्रसाद, नीतीश सहित दर्जनों लोग शामिल हुए ।