चंडीगढ़

चंडीगढ़/ जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा द्वारा सेक्टर 27 के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

Spread the love

चंडीगढ़ : शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । अक्षय तृतीया का जैन आगम में खास महत्व है। इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने एक साल के उपवास के बाद आहार ग्रहण किया था। ज्ञात हो कि जैन मिलन चंडीगढ़ पिछले 31 साल से इस भंडारे का आयोजन हर साल करता आ रहा है ।

इस अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ की तरफ से कार्यकारिणी के सदस्य , धरम बहादुर जैन, सन्त कुमार जैन , दामोदर दास जैन, करुण कुमार जैन, महिंदर जैन, कैलाश जैन , सुनील जैन , नीरज जैन , नितिन जैन , आशीष जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बारे में जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धरम बहादुर जैन ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी लगभग 4000 लोगों ने भंडारे का लाभ प्राप्त किया ।


Spread the love