चंडीगढ़/ प्राचीन कला केन्द्र द्वारा वर्ल्ड डांस डे पर किया गया एक शानदार नृत्य संध्या का आयोजन
चंडीगढ़ : प्राचीन कला केन्द्र द्वारा वर्ल्ड डांस डे पर एक विशेष नृत्य संध्या का आयोजन किया गया । इस दिवस को केंद्र द्वारा कत्थक के जाने माने गुरु कन्हैया लाल जी की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया। जिसमें केन्द्र के छात्रों एवं गुरु शिष्य परंपरा के अन्तर्गत सीख रहे छात्रों द्वारा कत्थक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की गई ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु केन्द्र के तीन नृत्य शिक्षकों गुरुओं गुरु ब्रिज मोहन गंगानी , योगेश शर्मा एवं राखी के सधे हुए नेतृत्व में छात्रों ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुतियां पेश करके समां बांधा । इस नृत्य संध्या का आयोजन केन्द्र के एम.एल.कौसर सभागार में सायं 6 :30 बजे से किया गया । जिसमें लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।
सबसे पहले राखी के नेतृत्व में छोटे बच्चों द्वारा एक भजन के बोलों गाइये गणपति जगवंदन से सजा कत्थक नृत्य पेश किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । इस में मोहना , अनर्घ्या , परिषा, मानसी , तनिशि और सौम्या ने भाग लिया। इसके उपरांत गुरू योगेश शर्मा के छात्रों द्वारा सबसे पहले विष्णु वंदना पेश की गई जिस के बोल थे ” शान्ताकारम भुजगशयनम” , जिसमें पांच छात्राओं वृद्धि , तमन्ना, आशी और अनादिका ने बेहतरीन कत्थक नृत्य पेश किया ।
इसके उपरांत गुरु ब्रिज मोहन गंगानी के निर्देशन में राशि शुक्ल ने शुद्ध कत्थक गत, आमद, उठान, फरमाईशी तोड़ा एवं लड़ी इत्यादि पेश की। इसके बाद गुरु योगेश शर्मा के शिष्यों द्वारा कृष्ण वंदना सवाली सूरत मन को भाई पेश की गयी जिसे बांग्लादेश से आये केंद्र के छात्र नाहियाँ ने पेश किया इसके उपरांत दुर्गा स्तुति पेश की गयी जिस में उन्नति शर्मा एवं लक्ष्य पंवार ने जय जय महाकाली में खूबसूरत नृत्य पेश करके तालिया बटोरी । इन सभी छात्रों के नृत्य में रियाज और गुरू द्वारा दी गई शिक्षा का बेहतरीन पक्ष देखने को मिला । कत्थक नृत्य का सुंदर प्रदर्शन करके इन सभी छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
इनके साथ तबले पर अक्षय शर्मा , गायन पर उन्नति शर्मा , पडंत पर गुरु योगेश शर्मा , गुरु ब्रिज मोहन गंगानी , तबले पर भास्कर ने बखूबी संगत की । अंत मे केन्द्र की डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. समीरा कौसर ने छात्राओं का प्रशंसा भरे शब्दों से उत्साह वर्धन किया ।