News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ समाजसेवी सह टेंट व कैटरिंग व्यवसायी शक्ति श्रीवास्तव को भाजपा में मिली एक अहम जिम्मेवारी

चंडीगढ़ : पिछले कई दिनों से भाजपा, चंडीगढ़ प्रदेश में सांगठनिक निययुक्तियों दौर चल रहा है । इसके अंतर्गत प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर सांगठनिक नियुक्तियाँ की गई है । इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अध्यक्ष भूपिंदर सिंह सैनी ने समाजसेवी सह टेंट व कैटरिंग व्यवसायी शक्ति श्रीवास्तव को अपने जिला का कार्यालय सचिव नियुक्त किया है ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला में कार्यालय सचिव नियुक्त किए जाने पर शक्ति श्रीवास्तव ने उनपर भरोसा जताने के लिए सभी वरीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है । साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके निर्वहन करने का वे भरसक प्रयास करेंगे ।