मोहाली/ ढकोली स्थित तथास्तु चैरिटीबल स्कूल में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
मोहाली : ढकोली स्थित तथास्तु चैरिटी बल स्कूल में 75वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल दर्शन देवी ने भारत का तिरंगा झंडा फहराया ओर बच्चों को गणतंत्रता दिवस का महत्व बताया, उन्होंने कहा कि हमारे लोकतान्त्रिक देश मे यह किसी त्योहार से कम नहीं है।
स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा ने कहा कि वह हर साल गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह से मनाते हैं। स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर कविताएं सुनाई और छोटे-छोटे भाषण ओर अभिभाषण से अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के उपरांत हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों को लड्डू बांटे गए। प्रिंसिपल दर्शन देवी और स्कूल कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा ने आए हुए सभी मेहमानो को आभार व्यक्त किया और गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी ।