पंचकूला/ एम के भाटिया ने बच्चों के संग मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
मदद नहीं, आत्मनिर्भर बनाएं बेटियों को : एम के भाटिया
सोशल मीडिया व जागरूकता अभियान द्वारा बेटियों को स्वावलंबी व मदद की बजाय आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाएंगे : एम के भाटिया
पंचकूला : जाने माने एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया ने राष्ट्रीय बालिका दिवस ,अपने आस पास की जरूरतमंद बालिकाओं संग मनाया । विशेष दिवस पर उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़कर ही जीवन में सुरक्षित रह सकती है। आत्मनिर्भरता ही जीवन की सबसे बड़ी स्वतंत्रता है, जो पढ़ाई के बिना संभव नहीं है। उन्होंने बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक दिन तुम पढ़ लिख कर संसार की उत्तम जगह पर पहुंचकर दुनिया में नाम कमा सकती है। इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ सजगता जरूरी है।
आगे उन्होंने कहा कि समाज की सभी युवा हो रही बालिकाएं मेरी बेटियां हैं , इन्हें मदद के बजाय आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित करेंगे तो ही ये पॉवरफुल बनेंगी । जहां अति आवश्यक हो वहां मदद सही है लेकिन इसे आदत न बनाये । बेटियों को पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बनाना ही सही मायनों में वीमेन एम्पोवेर्मेंट है । इसी को हम बढ़ावा दे रहे हैं व सोशल मीडिया के जरिये पूरे देश ,विश्व में यही संदेश प्रसारित करने की शपथ हम सब मिटसियन (मीट्स की टीम) आज ले रहे हैं । भाटिया ने कहा कि दरअसल मिटसियन का टाइटल भी मेरी बेटी पीहू का ही दिया हुआ है व मेरी सफलता की हकदार भी मेरी बेटी ही है । आज मैं जी कुछ भी हूँ अपनी बेटी की बदौलत ही हूँ।