चंडीगढ़/ परशुराम महासभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने अनोखे अंदाज़ में मनाया बबलू दूबे का जन्मदिन
बबलू दूबे ने फरसे से काटा केक
चंडीगढ़ : परशुराम महासभा, ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने अनोखे अंदाज़ में समाजसेवी सह ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मनीष दूबे उर्फ बबलू दूबे का जन्मदिन मनाया । आज दिन में 11 बजे महासभा के अध्यक्ष मनीष सिंह अपनी टीम के साथ बबलू दूबे के कार्यालय पहुँचे । उपहारस्वरूप प्राप्त फरसे से बबलू दूबे ने एक नए अंदाज़ में केक काटा ।
महासभा के अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि हम सब भगवान परशुराम की संतान हैं, इसलिए हमने फरसे से केक कटवाने का निश्चय किया । जन्मदिन के इस विशेष कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष के साथ साथ राकेश दूबे, पंचम चौहान, रतन झा, आशुतोष मिश्रा, रंजन सिंह, अमित वर्मा एवं अनेक सदस्य शामिल हुए ।