चंडीगढ़/ प्रेम गर्ग ने प्रशासक को पत्र लिखकर क्रैच कर्मचारियों को नवम्बर माह का वेतन शीघ्र रिलीज करने की माँग की
चंडीगढ़ : बाल भवन में कार्यरत क्रैच कर्मचारियों को नवम्बर माह वेतन अब तक नहीं मिला जिसके विरोध में क्रैच कर्मचारियों ने पिछले दिनों समाज कल्याण व चण्डीगढ़ प्रशासन के खिलाफ बाल भवन में जमकर नारेबाजी करते हुए गेट रैली की थी । जिस पर कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने यू टी प्रशासक पुरोहित को पत्र लिखकर , उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रिलीज़ करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने बताया कि क्रैच कर्मचारी केवल 7500/- से लेकर 25000/- रूपये तक मासिक वेतन पर काम करके इस छोटी सी तनख्वाह पर निर्भर हैं लेकिन वो भी समय पर नहीं दी जा रही है। जिस कारण कर्मचारियों को अपने बच्चों की फीसें जमा करवाने, मकान का किराया देने आदि सम्बंधी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मासिक वेतन के भुगतान कराने के लिए कर्मचारी यूनियन दो बार प्रशासन को भी मिल चुकी हैं व सैक्टरी समाज कल्याण व निदेशक समाज कल्याण को पत्र भी लिख चुकी है। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके लिए कर्मचारियों से सहानुभूति जताते हुए गर्ग ने प्रशासन की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं का हल करने की बजाय क्रैचों को निजी हाथों में देने के लिए खुले तौर पर आवेदन पत्र मांग रहा है जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। गर्ग ने प्रशासक बनवारी लाल से अपील की कि वह खुद मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों की सैलरी रिलीज करें व अन्य समस्याओं का हल करवाएं।