नोएडा/ नवरत्नफाउंडेशन के शीत कवच अभियान लगातार जारी
सेक्टर 51 के होशियार पुर गांव मे चल रहे नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के विद्यालय में बाँटे स्वेटर
नोएडा : आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए नवरत्न फाउंडेशन का शीत कवच अभियान लगातार जारी है । बुधवार को यह अभियान अपनी गति से चलते हुए सेक्टर 51 के होशियार पुर गांव मे चल रहे नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के विद्यालय में पहुँचा । वहाँ पहुँच कर वहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे 50 से ज्यादा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण किया गया । वहाँ के बच्चों ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों का दिल जीत लिया, क्योंकि वहाँ के बच्चे बहुत ही अनुशाषित ओर हंसमुख होने के साथ साथ प्रतिभावान भी थे ।
ज्ञात हो कि NPSF की अध्यक्षा मीनाक्षी त्यागी एवं उनकी सहयोगी वनिता, अर्चना गुप्ता इत्यादि के सयोंजन में यह स्कूल चल रहा है ।
नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा अभी तक 700 से ज्यादा स्वेटर का वितरण किया जा चुका है । अब इस सप्ताह में करीब पांच अन्य स्थानों पर शीत कवच अभियान को पहुँचाने की भी योजना है ।