चंडीगढ़/ कुछ प्राइवेट स्कूलों का ई डब्ल्यू एस कोटे से बचने के लिए अल्पसंख्यक स्टेटस लेना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रेम गर्ग
चंडीगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूलों में 25% ई डब्ल्यू एस (EWS) कोटे की एडमिशन की अनिवार्यता का सख़्ती से हो पालन : गर्ग
चंडीगढ़ : आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने विवेक हाई स्कूल का ई डब्ल्यू एस कोटे की एडमिशन पर आनाकानी करने पर प्रशासन की सख़्ती का स्वागत किया और कहा कि चंडीगढ़ के निजी शैक्षणिक संस्थानों में, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई डब्ल्यू एस) कोटे के प्रवेश को सभी स्कूलों के लिए सख़्ती से अनिवार्य बनाया जाए। इस निर्देश का पालन करने का उद्देश्य यह है कि इन स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए स्थायी और समानांतर समाधान सुनिश्चित किया जाए। कुछ प्राइवेट स्कूल EWS कोटे की 25% एडमिशन से बचने के लिए जो माइनॉरिटी स्टेटस ले रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिए के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए EWS कोटे की एडमिशन अनिवार्य करें।
समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के महत्त्व को मानते हुए, ई डब्ल्यू एस कोटा प्रवेशों को सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए अनिवार्य बनाने का निर्णय समावेशी और विविध शैक्षणिक वातावरण बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुनर्बलित करता है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थितियों से आने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्रदान करके समानिकरण और एक समृद्ध भविष्य की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान करेगा और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ।